
आशुतोष ठाकुर, रायपुर. रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ सहित देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर यानी स्पेशल समरी रिविज़न (Special Intensive Revision) की घोषणा की है। यह विशेष पुनरीक्षण मतदाता सूची को शुद्ध और सटीक बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत दोहराए गए नामों को हटाया जाएगा, मृत मतदाताओं के नाम मिटाए जाएंगे और नए योग्य मतदाताओं को जोड़ा जाएगा।
इस फैसले का छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह एक स्वागत योग्य फैसला है जिससे मतदाता सूची दुरुस्त होगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। चुनाव आयोग ने बताया कि यह एसआईआर छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में लागू किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 1951 से लेकर 2004 तक चुनाव आयोग आठ बार ऐसे पुनरीक्षण कर चुका है। आखिरी बार यह प्रक्रिया 2002 से 2004 के बीच हुई थी। हाल ही में बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जब यह प्रक्रिया की गई थी, तो इसे काफी सफल माना गया था।
अब उम्मीद की जा रही है कि यह कदम आने वाले चुनावों को और अधिक स्वच्छ, पारदर्शी और त्रुटिहीन बनाएगा।



