Newsक्राइमछत्तीसगढ़सरगुजा

केंद्रीय जेल में मोबाइल कांड: सरगुजा के तीन पुलिस जवान सस्पेंड, देखें वायरल वीडियो

आशुतोष ठाकुर, रायपुर. सरगुजा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां केंद्रीय जेल में मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के मामले में तीन पुलिस जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक़ जिला बदर के आरोपी अंश पंडित का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह केंद्रीय जेल परिसर के अंदर मोबाइल फोन से बातचीत करते हुए नजर आ रहा था।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आईजी के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने जांच के बाद आरक्षक सुशील खेस, परवेज फिरदौसी और डा सीम सिद्दार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है और यह भी जांचा जा रहा है कि जेल परिसर में मोबाइल फोन कैसे पहुंचा।

Related Articles

Back to top button