मुंगेली. जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत लछनपुर गांव में 9 दिवसीय भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भागवत महापुराण कथा श्रवण करने पहुच रहे हैं इस अवसर पर कथावाचक आचार्य पंडित जनार्दन शास्त्री द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार परम आराध्य श्री बांके बिहारी जी की आशीर्वाद से ग्राम लछनपुर महंत में 9 दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है. जहां कोरोना काल में अपने शरीर को प्रभु को समर्पित करने वाले सज्जनों के पुण्य स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है .
लछनपुर महंत के इस पुण्य भूमि में सभी ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है. भगवान के कथा श्रवण करने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन महिलाएं पुरुष समेत सभी ग्रामवासी पहुंच रहे हैं. इस अवसर पर कथा वाचक आचार्य पंडित जनार्दन शास्त्री ने कहा कि आत्मा को न शस्त्र काट सकते हैं न आग उसे जला सकती है. न पानी उसे भिगो सकता है और न ही हवा उसे सुखा सकती है. भगवान श्री कृष्ण ने आत्मा के अजर-अमर और शाश्वत होने की बात की है. मुख्य यजमान राजेंद्र साहू, हेमीन साहू तन्मयता के साथ कथा श्रवण कर रहे हैं. श्रीमद भागवत महापुराण के आखिरी दिन यानि 19 जून दिन बुधवार को प्रसाद वितरण सहित भंडारा भी किया जाएगा.