Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर के VIP चौक पर फिर स्थापित हुई छत्तीसगढ़ महतारी की नई प्रतिमा, आरोपी गिरफ्तार

आशुतोष ठाकुर, रायपुर. रायपुर से इस वक्त की बड़ी और भावनात्मक खबर सामने आई है। VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की खंडित प्रतिमा को नई प्रतिमा से बदल दिया गया है।
यह पूरी प्रक्रिया कल शाम 4 बजे से लेकर आज सुबह 8 बजे तक लगातार चली। कमिश्नर के निर्देशन और अपर आयुक्त विनोद पांडे के नेतृत्व में जोन-10 की टीम निवृत्ति परमार, योगेश यदु, आशीष शुक्ला और विवेकानंद दुबे सहित पूरी टीम ने रातभर मेहनत कर प्रतिमा की स्थापना पूरी की।


टीम ने न सिर्फ नई महतारी प्रतिमा स्थापित की, बल्कि आसपास की पेंटिंग, ग्रिल और सफाई कार्य को भी पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया।

जानकारी के मुताबिक़, आज सुबह करीब 7:30 बजे एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति फिर से उसी स्थान पर पहुंच गया, जिसे नगर निगम की टीम और सफाई कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले VIP चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को नशे की हालत में आरोपी मनोज कुर्रे ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके बाद पूरे शहर में आक्रोश और विरोध प्रदर्शन हुए थे। अब प्रतिमा को पूरे सम्मान और गरिमा के साथ दोबारा स्थापित किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह केवल एक प्रतिमा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आस्था और अस्मिता का प्रतीक है।

Related Articles

Back to top button