छत्तीसगढ़रायपुरस्वास्थ्य

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बाबा गुरु घासीदास जयंती पर 5 दिवसीय मेगा हेल्प कैंप 2025 का किया शुभारंभ, हजारों लोगों को मिलेगा निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ

रायपुर. राजधानी रायपुर स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में आज मेगा हेल्थ कैंप 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस पांच दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित इस शिविर को मुख्यमंत्री ने सेवा और जनकल्याण से जुड़ा महत्वपूर्ण अभियान बताया।

इस मेगा हेल्थ कैंप में देशभर से आए सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों सहित 45 से अधिक प्रतिष्ठित अस्पतालों की सहभागिता रही। जहां करीब 275 डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श, जांच और उपचार की सुविधा दी जा रही है। शिविर में सोनोग्राफी, नेत्र परीक्षण, विशेषज्ञ जांच के साथ-साथ दवाओं और चश्मों का भी मुफ्त वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री केदार कश्यप, डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत सहित कई मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार सशक्त हो रही हैं। राज्य में अब 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं और बीते दो वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि इस मेगा हेल्थ कैंप के माध्यम से जिन मरीजों में गंभीर बीमारी की पहचान होगी, उनके बेहतर उपचार की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी।

रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने कहा कि इस मेगा हेल्थ कैंप का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को एक ही स्थान पर संपूर्ण और सुरक्षित इलाज उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें इलाज के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने इसे राजधानी रायपुर को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने वाला ऐतिहासिक आयोजन बताया।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूरे प्रदेशवासियों को बाबा गुरु घासीदास जयंती की बधाई और शुभकामना भी दिया है। कुल मिलाकर, यह मेगा हेल्थ कैंप छत्तीसगढ़ में जन-केंद्रित स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button