संदीप सिंह ठाकुर, रायपुर. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज भाजपा के संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई. जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के अलावा मोर्चा एवं संगठन के बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए. लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कुछ दिनों में होने वाला है जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में अपने-अपने कैंडिडेट मैदान में उतारते हुए नजर आ रहे हैं बीते दिनों भाजपा ने 11 लोकसभा सीटों के लिए तमाम प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी किया है जिसके बाद आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा भी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर एक सूची जारी किया गया है इस बीच बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, मंतूराम पवार, जेसीसीजे के अखिलेश पांडेय अपने कार्यकर्ताओं सहित कुछ पार्टी के नेताओं के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव भंजदेव समेत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष भाजपा का दामन थाम लिया है. इसे बिलासपुर लोकसभा में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
भाजपा को मिलेगी नई मजबूती
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद का कई स्थानों में नगर पंचायत सहित जिला पंचायत अध्यक्षों की कुर्सी खाली हो गई है तो वहीं कई स्थानों में कांग्रेस पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता भाजपा में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं वही इसका आने वाले दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही भाजपा को एक नई मजबूती मिलेगी.
सीएम साय ने गमछा पहनाकर किया स्वागत
बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई दिग्गज नेताओं के भाजपा प्रवेश से भाजपा को नई मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, डिफ्टी सीएम अरुण साव, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तोखन साहू के अलावा पार्टी के अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे. जिनके द्वारा कांग्रेस एवं दूसरे पार्टी से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का सीएम ने गमछा पहनकर स्वागत किया.