Newsछत्तीसगढ़बिलासपुर

डीएव्ही स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए डिफ्टी सीएम अरुण साव, छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

बिलासपुर. मुंगेली जिले में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष स्थान बनाने वाले डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोतरी का वार्षिकोत्सव समारोह, धरोहर शुक्रवार की देर शाम उप मुख्यमंत्री अरुण साव, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व संसदीय सचिव तोखन साहू, विशिष्ट सम्माननीय अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ डीएव्ही संस्थान प्रमुख व उप क्षेत्रीय अधिकारी प्रशान्त कुमार व विशेष अतिथि में सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जोन – (डी) डॉ बी पी साहू उपस्थित रहे.

इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छटा बिखेर दी. नन्हे- मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. बच्चों की क्रिएटिविटी ने दर्शकों को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. विद्यार्थियों ने विभिन्न समूह नृत्य के माध्यम से समा बांधी. विशेष रूप से सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचाव, शिक्षा की आवश्यकता, शहीदों के त्याग और बलिदान, देश का सम्मान जैसे नाटकों के माध्यम से सकारात्मक संदेश दिया. वीर शिवाजी, राम आयेंगे व कृष्ण लीला जैसे कार्यक्रमों में अनेक झांकियां भी निकाली गई. हिंदी, छत्तीसगढ़ी, पंजाबी, मराठी, बंगाली, गुजराती, राजस्थानी आदि भाषाओं में राज्य लोकगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी गई.

स्कूल के विद्यार्थियों में नेशनल लेवल पर खेल में स्थान बनाने वाले शॉटपुट में छात्रा लूपी जांगड़े, तैराकी में छात्र अभिजीत ध्रुव को, वेट लिफ्टिंग में छात्र आशुतोष उपाध्याय, शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षण संस्थानों प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों में छात्रा असिता साहू, छात्र लाल बहादुर साहू, छात्र आयुष कटेलिया, छात्र पालेश्वर साहू, छात्र चंद्रकांत साहू, छात्र ईशांक शर्मा, छात्रा श्रद्धा ध्रुव व टॉपर छात्र प्रवीण साहू 10वी, छात्र प्रभात कश्यप 10वी, छात्र संस्कार शर्मा 12वी व अन्य को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया.

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने डीएव्ही कोतरी के आमंत्रण के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और कहा यहां के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर बड़ा ही उत्साहित हूं. डीएव्ही संस्थान के प्रमुख प्रशांत कुमार को बधाई देता हूं कि डीएव्ही वास्तव में तेजी से ऊंचाई के शिखर तक पहुंच रहा है और यह इसी तरह आगे बढ़ते रहे. हम डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोतरी ही नहीं बल्कि पूरे 72 डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल को आगे बढ़ाने हर संभव मदद करेंगे. वास्तव में डी ए व्ही स्कूल शिक्षा और संस्कार दोनों के लिए निरंतर अग्रसर है इसलिए हमें हर्ष हो रहा. छत्तीसगढ़ डीएव्ही संस्थान प्रमुख व उप क्षेत्रीय अधिकारी प्रशान्त कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि डीएव्ही संस्थान आर्य समाज द्वारा स्थापित संस्था है जो 138 साल से संचालित हो रहा है और यह मुंगेली जिले के लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारी तीन संस्थाएं यहां पर संचालित है. इन स्कूलों से पढ़कर बच्चे आईआईटी, नीट, जेईई जैसे कठिन एग्जाम निकालकर बड़े पोस्ट में आगे जा रहे हैं. उन्होंने कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री साव की उपस्थिति को लेकर खुशी जाहिर की और इसे डीएव्ही संस्थान के लिए गर्व का विषय बताया. वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की थीम धरोहर – हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता को लेकर भी उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की. प्रत्येक बच्चों में प्रतिभा होती है बस उसे निखारने की देरी होती है, जो आज इस कार्यक्रम के माध्यम से दिखने मिला.

वही इस वार्षिकोत्सव में अन्य डीएव्ही स्कूल जांता, बेमेतरा से प्राचार्य पी एल जायसवाल, जरेली से प्राचार्य समीर मण्डल, फुलवारी से गौरव राजपूत, धर्मपुरा कवर्धा से प्राचार्य कुश साहू, पाली कोरबा से प्राचार्य के बी पांडेय उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य हिमांशु कुंवर ने की, मंच संचालन का कार्य डॉ. रुपेंद्र तिवारी ने किया साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं की उपस्थिति में यह रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button