
आशुतोष ठाकुर, मुंगेली. मुंगेली जिले में सेना, अग्निवीर, नगर सैनिक और छत्तीसगढ़ पुलिस में चयनित होनहार युवाओं के सम्मान में एक भव्य सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्किट हाउस मुंगेली में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के ग्रामीण अंचलों से चयनित जवानों और नवचयनित युवतियों का फूल-मालाओं, श्रीफल और मोमेंटो भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व सैनिक संगठन मुंगेली के तत्वावधान में, संगठन के अध्यक्ष त्रिभुवन यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ। आयोजन में पूर्व सैनिक संदीप साहू की विशेष भूमिका रही।

उल्लेखनीय है कि जून 2022 से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, मुंगेली में पूर्व सैनिकों द्वारा सेना व अन्य सुरक्षा बलों की तैयारी हेतु निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण लगातार चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का सकारात्मक परिणाम यह रहा कि पिछले तीन वर्षों में जिले के लगभग 200 से अधिक युवक-युवतियाँ सेना और अन्य बलों में चयनित होकर जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर चुके हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा के नव-नियुक्त प्रदेश संयोजक संतोष साहू ने पूर्व सैनिकों के इस अनुकरणीय प्रयास की सराहना करते हुए चयनित युवाओं को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी। पूर्व सैनिक सोनसिंह राजपूत और परसदा-भरनी के सरपंच जगत साहू ने भी चयनित युवाओं को बधाई और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अवकाश पर आए अग्निवीरों, CISF और पुलिस बल में कार्यरत जवानों तथा इस वर्ष चयनित युवतियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। अंत में संगठन के अध्यक्ष त्रिभुवन यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए चयनित युवाओं से ईमानदारी, अनुशासन और पूर्ण निष्ठा के साथ कर्तव्य पालन का आह्वान किया। भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
गौरतलब है कि पूर्व सैनिकों द्वारा निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2016 में लोरमी के झाफल से हुई थी, जो आज न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में एक प्रेरक परंपरा बन चुकी है।




