लोरमी में शिवमहापुराण कथा: पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा की तैयारी जोरो पर
संदीप सिंह ठाकुर. मुंगेली जिले के लोरमी में पवित्र सावन माह में होने वाले शिव महापुराण कथा को लेकर अब तैयारी बड़े जोर शोर से शुरू हो गई है. अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले महराज जी की कथा को लेकर पूरे क्षेत्र के लोगो ने भारी उत्साह का माहौल है और सभी को इस पल का इंतजार है जब कथा वाचक प.प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से भगवान भोलेनाथ के आराधना के पावन सावन महीने में शिव महापुराण की कथा सुनने का सौभाग्य मिलेगा. लोरमी में होने वाले इस कथा के आयोजन को लेकर आज तैयारियों की शुरुआत हो गई.
भूमिपूजन के सांथ तैयारियां शुरू
आयोजन प्रमुख अनिल सलूजा ने बताया कि पूज्य प्रदीप मिश्रा जी महराज से आशीर्वाद प्राप्त कर आज होलाष्टक लगने से पहले शुभ मुहूर्त में शिवभक्तों की मौजूदगी में भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया, लोरमी के लोरमी- बिलासपुर मार्ग स्थित भूमि में ये पवित्र आयोजन होना है और ये आयोजन की तारीख 2अगस्त से 6अगस्त तक ये आयोजन होना है जिसमे विख्यात कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी महराज सिहोर वाले की कथा पूरे 5दिनों के लिए होगी. जिसको लेकर पूरे भक्तिभाव से पूजा पाठ कर विधि विधान से पं. कैलाश नाथ त्रिपाठी ने भूमिपूजन का कार्य कराया. सभी भक्तों ने हर हर महादेव और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के जयकारे भी लगाए.
शिवपुराण कथा के आज भूमिपूजन कार्यक्रम में युवा मंडल और आयोजन के मुख्य सूत्रधार अनिल सलूजा अपने सभी शिवभक्त साथी लक्ष्मी गुप्ता विजय खत्री श्रवण गुप्ता विजय जायसवाल सोहन डडसेना सालिक बंजारे (पार्षद)अमन सलूजा देवेन्द्र सलूजा जित्तू निर्मलकर पंकज निर्मलकर संदीप केशरवानी दउवा महाराज सुपर वूमेन ग्रुप की निक्की अनिल सलूजा एकता केशरवानी बबली केशरवानी मधुबाला दास मंजीत कौर सलूजा सुहावी सलूजा ममता सलूजा उमा साहू आशा साहू हेमलता खत्री श्वेता पाठक आशा साहू सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे.