मुकेश सिंह ठाकुर, बिलासपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मुंगेली जिले के ग्राम झलियापुर में आयोजित श्री सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा में शामिल हुए. उन्होंने 11 कुंडीय रूद्र महायज्ञ शाला का परिक्रमा कर व्यासपीठ पर विराजमान कथा वाचक ब्रजनंदन महाराज का शाल व श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया और उनसे प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया. जहां मंच पर पहुंचने ही मुख्यमंत्री साय का गजमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. इस बीच मुख्यमंत्री साय ने कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं से कहा कि भगवान शिव देवों के देव महादेव भोले और अभयदानी है, वे सच्ची भाव भक्ति में दुश्मनों को भी वरदान दे देते हैं. उन्होंने कहा कि कहीं भी कथा होने से न केवल उस क्षेत्र को, बल्कि दूर-दूर तक इसका पुण्य लाभ मिलता है. इस महायज्ञ का फायदा यहां के लोगों सहित हमारी सरकार को भी मिलेगा.
धान की अंतर की राशि का शीघ्र होगा भुगतान: सीएम
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है, भगवान राम हमारे भांचा है. 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान राम ने छत्तीसगढ़ के दण्डकारण्य के जंगल में 10 साल बिताए हैं. उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि राजिम में माता सीता द्वारा स्थापित शिवलिंग है, तो निश्चित रूप से हमें आशीर्वाद मिलेगा, आज हमने 01 लाख 47 हजार 500 करोड़ का बड़ा बजट पास किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही घोषणा के अनुरूप सबसे पहले हमने 18 लाख आवास बनाने का निर्णय लिया, किसानों के खाते में 2014-15 और 2015-16 की लंबित बोनस राशि का भुगतान किया गया और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की गई. शीघ्र ही किसानों के खाते में धान के अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा. किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा, वनोपज से समृद्ध राज्य है. मोदी की जिस गारंटी को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता ने विश्वास के साथ हमारी सरकार बनाई है, उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने ग्राम छिरहा से झलियापुर तक 03 किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण की घोषणा की.
इस बीच उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि हमारे वेद में यज्ञ का बहुत बड़ा प्रभाव और महत्व बताया गया है. यह व्यक्ति के जीवन में खुशहाली तरक्की लाने का बहुत बड़ा माध्यम है. ग्राम झलियापुर में 11 कुंडीय यज्ञ निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की खुशहाली और तरक्की के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया.
इस दौरान खाद्यमंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि यहां हर साल भव्य यज्ञ का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. इसके उपलक्ष्य में जगह-जगह कार्यकम आयोजित किए जा रहे है. इससे अब लग रहा है कि निश्चित रूप से राम राज्य स्थापित हो रहा है. मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि रूद्र भगवान की कृपा सब पर बनी रहे. उन्होंने समाज में आपसी प्रेम, शांति, भाईचारा, मानवता, समानता आदि की कामना की. इस अवसर पर पूर्व सांसद लखनलाल साहू, आईजी बिलासपुर संजीव शुक्ला, कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक, केदार सिंह परिहार, आयोजक लक्ष्मी देवी रामशरण सिंह, सरपंच परमानंद सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे.