संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली. मुंगेली जिले के लोरमी में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें कई मशहूर कवि शामिल होने जा रहे हैं. वही इस कवि सम्मेलन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. बतादें काव्य रंग-अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 2024 लोरमी के इस कवि सम्मेलन को प्रदेश का लोकप्रिय कवि सम्मेलन माना जाता है. जहां प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी आज रविवार रात्रि 8 बजे से मानस मंच में काव्य रंग का आयोजन आप सबको हंसाने गुदगुदाने के लिए हो रहा है. आज का यह भव्य आयोजन प्रदेश के डिफ्टी सीएम अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा.
लोरमी में आज अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के मंच से देश के सुविख्यात लोकप्रिय कवि-कवयित्री के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. वही इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्य प्रशांत शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से कवि कवियत्री आ रहे हैं जो लोरमी के मानस मंच में काव्य पाठ करेंगे.