छत्तीसगढ़रायपुर

वन विभाग का ईंटकांड: नियमों का जंगल तोड़ गए अफसर रामसागर, सरकारी आवास में लगी ‘लाल ईंट’ की लाली

आशुतोष ठाकुर, रायपुर.

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में वन विभाग के अफसर रामसागर कुर्रे इन दिनों चर्चा के केंद्र बने हुए हैं। वजह उनके सरकारी आवास निर्माण में लगी ‘लाल ईंट’। जी हां, वही लाल ईंट जो सरकारी निर्माण कार्यों में पूरी तरह प्रतिबंधित है। जानकारी के अनुसार, साहब के कार्यालय के पीछे आवास निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और उसमें नियमों को ताक पर रखकर लाल ईंट का खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है। सवाल यह उठ रहा है कि जब वन विभाग खुद पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा उठाता है, तो वही विभाग क्यों तोड़ रहा है नियमों का जंगल? सरकारी नियम अनुसार लाल ईंट का प्रयोग पर्यावरण संरक्षण के मद्देनज़र वर्जित है, लेकिन शायद वन विभाग को लगा होगा कि लाल रंग तो खुद प्रकृति का हिस्सा है।

वन विभाग क्यों तोड़ रहा नियम

अब जब वन विभाग ही नियम तोड़कर निर्माण करेगा, तो बाकी विभागों को क्या रोकेगा? जंगल का राजा अब सीमेंट के जंगल में बस गया है। सूत्र बताते हैं कि इस ‘लाल ईंट’ कांड की जानकारी ऊपर तक पहुँच गई है, और अब देखना ये है कि जांच होगी या ‘ईंट पर ईंट चुप्पी की दीवार’ खड़ी कर दी जाएगी।

सरकारी नियमों के मुताबिक पर्यावरणीय कारणों से लाल ईंटों का प्रयोग प्रतिबंधित है। इधर, विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस “लाल ईंट” कांड की भनक उच्च अधिकारी तक पहुँच चुकी है। अब देखना होगा कि जांच के बाद कार्यवाही होगी या फिर इस मामले पर भी ‘ईंट दर ईंट चुप्पी की दीवार’ खड़ी कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button