मुंगेली. मुंगेली जिले के खुड़िया पुलिस चौकी अंतर्गत वन क्षेत्र दुल्लापुर के जंगल में तड़के सुबह एक युवती की नग्न अवस्था में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बतादें खुड़िया चौकी क्षेत्र के दुल्लापुर के जंगलों में संदिग्ध हालत में युवती की लाश मिली है. जिसकी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. जिनके द्वारा इस पूरे मामले की जांच करते हुए युवती की मौत का पता लगाया जा रहा है. इस बीच जंगल में नग्न अवस्था मे लाश मिलने की खबर से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है. जिसको लेकर पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच में जुटी हुई है. वही इस घटना को लेकर लोरमी के थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि दुल्लापुर वन क्षेत्र में अज्ञात युवती की नग्न अवस्था में लाश मिली है. इस पूरे मामले की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है.