Newsबिलासपुरमुंगेली

कैसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था : एक साल से गायब है शिक्षक, अधिकारी नही ले रहे सुध

मुंगेली. मुंगेली जिले के लोरमी तहसील में इन दिनों शिक्षकों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा है. बतादें शासकीय मिडिल स्कूल लालपुर थाना में 220 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जहां हिंदी के शिक्षक की मनमर्जी से बच्चो की पढ़ाई प्रभावित है. जिले के लालपुर थाना गांव में संचालित मिडिल स्कूल में पदस्थ शासकीय शिक्षक संजय कुमार कश्यप जो 14 माह से स्कूल से गायब हैं. इनके खिलाफ स्कूल प्रबंधन के द्वारा कई दफा जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में इसकी लिखित सूचना भी दिया गया बावजूद इसके आज साल भर बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी बेसुध है. उन्हें इस नदारत शासकीय शिक्षक से कोई लेना-देना नहीं है ना ही उन्हें भोले भाले बच्चों के पढ़ाई से कोई मतलब है. 

स्कूल से गायब शिक्षक को लेकर प्रभारी प्राचार्य एम आर बर्मन ने बताया कि 14 माह से अनुपस्थित शिक्षक का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. साथ ही उनके खिलाफ डीईओ कार्यालय में पत्राचार किया गया है कि जिसमे अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके साथ ही मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक संतप्रसाद पात्रे ने भी बताया कि 14 माह से शिक्षक संजय कुमार कश्यप नदारत है जिनके द्वारा एक आवेदन जाने के समय समय दी गई थी उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है. इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से कई बार विभागीय अधिकारियों को दी गई. जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लिहाजा उनके खिलाफ शासन के नियम के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए. इस पूरे मामले में लोरमी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी डी.एस. राजपूत ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. वही अब देखना होगा साल भर से अधिक समय से नदारत शिक्षक के खिलाफ कब तक विभागीय कार्रवाई की जाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button