मुंगेली. कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में मुंगेली जिले के ग्राम सुरेठा में विकासखंड स्तरीय पशु मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी के माध्यम से पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और पशुपालकों को उन्नत पशुपालन के बारे में बताया गया. आयोजित प्रदर्शनी में उन्नत नस्ल के पशुओं की प्रदर्शनी लगाई गई तथा समिति द्वारा उत्कृष्ट पशुपालकों का चयन करते हुए पुरस्कार के लिए भी चुना गया. जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जिले के उत्कृष्ट 24 पशुपालकों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया. प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों द्वारा गीत एवं नृत्य के माध्यम से उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई.
पशु विभाग के उपसंचालक डॉ.आर.एम. त्रिपाठी ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से न केवल जिले के पशुपालकों को उन्नत पशुपालन के बारे में जानकारी मिलेगी, बल्कि पशुपालन को एक बेहतर व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा इस अवसर पर कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष शिव कुमार बंजारे, जनपद पंचायत के प्रतिनिधि रामफल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पशुपालन विभाग के आधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.