रायपुर. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक बार फिर हत्या के सनसनीखेज मामले में खुलासा हुआ है. वही इस घटना को कवर्धा एसपी अविषेक पल्लव ने गंभीरता से लिया था जिनके निर्देश पर पुलिस टीम सघन जांच कर रही थी. जिसमें कवर्धा पुलिस टीम के लगातार प्रयास से हत्या के मामले में अब पर्दा उठ गया है. बतादें कवर्धा जिले के लालपुर गांव में रहने वाले 50 वर्षीय गौ सेवक साधराम यादव को बीते 20 जनवरी की दरमियानी रात मौत के घाट उतार दिया था. मृतक अधेड़ गौशाला में कार्य करते थे.
हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग
पुलिस के अनुसार इस घटना को 6 आरोपियों ने अंजाम दिया था. इस हत्याकांड का मुख्य सरगना अयाज खान व एक अन्य सांथी को बताया जा रहा है. जिन्हें कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार मुख्य आरोपी अयाज खान और इद्रीस खान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि में संलिप्त होने का आरोप भी लगा है. जिनके खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद धारा 16 विधिविरुद्ध क्रिया-कलाप अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया है. वही गिरफ्तार मुख्य आरोपी अयाज खान पर जम्मू कश्मीर और विदेशों से तार जुड़ने का भी गंभीर आरोप है. मृतक साधराम यादव के परिजनों ने 1 करोड़ रुपए समेत मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के सांथ सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की शासन से मांग की है.
खेत में छिपकर की थी रेकी
इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा उनके काम पर जाने के समय पर खेत में छिपकर हत्या करने की नीयत से रेकी किया गया और जब वह साइकिल से जा रहा था इस दौरान आरोपियों के द्वारा मृतक के शरीर में हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि साधराम हत्याकांड मामले में पुलिस अधीक्षक ने 6 में से 2 आरोपी अयाज खान और इद्रीस खान का आतंकवादी संगठन से कनेक्शन होना बताया है. दोनों आरोपियों पर UAPA की धार 16 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.