
आशुतोष ठाकुर. दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलने वाली दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं के नाम प्रीति बेसरा और सीमा सोनी बताए गए हैं। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता मध्यप्रदेश के अनुपपुर ज़िले की रहने वाली है, जो खुद थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। नवरात्रि मेले के दौरान कटनी स्टेशन पर उसकी मुलाकात प्रीति से हुई थी। प्रीति ने उसे अच्छी सैलरी वाली नौकरी का झांसा देकर दुर्ग बुलाया, लेकिन यहाँ लाकर उसे जबरन देह व्यापार के जाल में फँसा दिया।
आरोपियों ने पीड़ित महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर दूसरों को भेजीं और विरोध करने पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता को घर में बंधक बनाकर अवैध संबंधों के लिए मजबूर किया गया। किसी तरह खुद को छुड़ाकर वह थाने पहुँची और पूरे मामले की जानकारी दी।
इस मामले में पुलिस दुर्ग ने तत्परता दिखाते हुए पॉक्सो एक्ट और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की। पीड़िता की निशानदेही पर दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है और इस पूरे रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।




