
आशुतोष ठाकुर, रायपुर. रायपुर में एआई तकनीक के दुरुपयोग का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नवा रायपुर के एक छात्र को अपनी सहपाठी छात्राओं की आपत्तिजनक और झूठी छवियाँ एआई टूल्स के ज़रिए तैयार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। थाना राखी में संस्थान के प्रभारी कुलसचिव डॉ. श्रीनिवास के.जी. की रिपोर्ट पर बिलासपुर जरहाभाठा के रहने वाले आरोपी छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली (21 वर्ष) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी ने एआई इमेज जनरेशन और एडिटिंग टूल्स का उपयोग कर छात्राओं की छवियाँ तैयार की थीं, जिससे न केवल पीड़ित छात्राओं और उनके परिवारों को मानसिक क्षति पहुँची, बल्कि संस्थान की प्रतिष्ठा को भी ठेस लगी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।




