
आशुतोष ठाकुर, रायपुर. कबीरधाम जिले में दर्दनाक हादसा हो गया जहां करंट की चपेट में आए दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गया। इसमें मृतकों की पहचान टीकम रजक (41) और सुरेंद्र रजक (37) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई धान की फसल में दवाई छिड़कने खेत गए थे। जानकारी के अनुसार यह घटना सहसपुर लोहारा क्षेत्र के आमगांव की है।

बताया जा रहा है कि खेत के पास से गुजर रही बिजली लाइन का तार पहले ही टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। सूचना पर लोहारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर मर्चुरी भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।गांव में माहौल गमगीन है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




