राज्योत्सव पर पीएम मोदी करेंगे आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का लोकार्पण, मंत्री रामविचार ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा

आशुतोष ठाकुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में जल्द ही एक ऐतिहासिक धरोहर जनता को समर्पित होने जा रही है।
आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने आज निर्माणाधीन शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय-सह स्मारक का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा सहित विभाग के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि यह संग्रहालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना का परिणाम है और राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री ही इसका लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मंत्री नेताम ने समय पर काम पूरा करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस संग्रहालय को आदिवासी गौरव, शौर्य और बलिदान का प्रतीक बताया जा रहा है। यहाँ आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्षों को वीएफएक्स तकनीक, प्रोजेक्शन वर्क और डिजिटल बोर्ड्स के माध्यम से जीवंत रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।

विशेष बात यह है कि संग्रहालय की 16 गैलरियों में हल्बा विद्रोह, भूमकाल विद्रोह, सोनाखान विद्रोह, जंगल सत्याग्रह और झंडा सत्याग्रह जैसे कई ऐतिहासिक आंदोलनों को मूर्तियों और जीवंत झाँकियों के जरिए दिखाया जाएगा। आगंतुक QR स्कैनर के माध्यम से हर विद्रोह की जानकारी सीधे अपने मोबाइल पर भी देख सकेंगे। निरीक्षण के दौरान मंत्री नेताम ने अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि यह संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केन्द्र बनेगा।




