मुंगेली. मुंगेली जिले के खुड़िया इलाके में इनदिनों हाथियों का झुंड देखा जा रहा है जहां पर हाथियों के झुंड की धमक से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही करंट तार की चपेट में आने से ATR क्षेत्र से लगे टिंगीपुर जंगल इलाके में एक नर हाथी की मौत हुई है. इस पूरे मामले का खुलासा के बाद वन विभाग अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. जहां पर हाथियों का झुंड अब खुड़िया इलाके के दुल्लापुर, नवागांव, डोंगरीगढ़ सरगढ़ी और झिरिया इलाके में दिखाई दे रहा है. वही हाथियों के दल के द्वारा कुछ ग्रामीणों के फसलों और घरों को नुकसान भी पहुंचाया गया है. जिसको लेकर वन विभाग के द्वारा लगातार क्षेत्र में कोटवार के माध्यम से मुनादी भी कराई जा रही है. इसके अलावा हाथी के रहवासी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पर रोक भी लगाने वन विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है. ताकि करंट तार की चपेट में आने से हाथी की मौत ना हो. वही उसके लेकर मुंगेली जिले के वनमंडलाधिकारी संजय यादव ने भी लोगों से इलाके में हाथियों के झुंड को देखे जाने पर इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को देने की सहित लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है ताकि वन्यप्राणी और जनहानि को रोका जा सके.