रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आज से
संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली. मुंगेली जिले का लोरमी विकासखंड एक ऐसा जगह जहां पर अनेक खेलों में राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभागियों ने अपने खेलो में अपना परचम लहराया है बतादें यह हाईस्कूल मैदान लोरमी नगर पंचायत क्षेत्र में स्थिर है जहां पर सभी प्रकार के खेलों का 12 महीने आयोजन किया जाता है वही आज से इस हाईस्कूल मैदान में आज से रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें कई राज्य के क्रिकेट टीम हिस्सा लेंगे वहीं इस आयोजन को बेहतर तरीके से संपन्न करने के लिए टीम के द्वारा एक महीने पहले से ही तैयारी की जारी थी जिसका आगाज आज होने वाला है.
वही इस क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति के सदस्य सचिन सलूजा ने बताया कि 6 मार्च यानी आज शाम 7 बजे नगर के हाईस्कूल मैदान में स्व. सरदार रणजीत सिंह सलूजा की स्मृति में लोरमी क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024 रामराज कप रात्रिकालिन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कलेक्टर राहुल देव बतौर मुख्यातिथि करेंगे.
कार्यक्रम में अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, पवन अग्रवाल, मायारानी सिंह, शीलू साहू, खुशबू आदित्य वैष्णव, विकास कश्यप, सतीश मिश्रा सहित अन्य सामिल होंगे. फ्लड लाईट मैच में प्रथम 3 लाख 10 हजार एवं द्वितीय 1 लाख 51 हजार एवं तृतीय पुरुस्कार 35 हजार सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार रखा गया है, उक्त जानकारी आयोजक प्रमुख सचिन सलूजा ने दी है.