बिलासपुर. मुंगेली जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत देवरहट गांव में वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर कश्यप परिवार में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजित है. जिसके शुभारंभ के अवसर पर जल यात्रा के साथ गांव भ्रमण कर लोक पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोलक, मंजीरा, झुमका के द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाल कर शोभायात्रा निकाली गई. जहां गांव से गुजरने वाली रहन नदी से पवित्र जल लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ रैली निकाली इस बीच लोग सांस्कृतिक और धार्मिक गीतों से झूम उठे.
इस आयोजन में कथा व्यास के रूप पिपरखूंटी के प्रसिद्ध कथाकार पंडित शिवकुमार पांडे हैं. जिनके द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सुनाया जा रहा है. वहीं इस कथा के मुख्य यजमान के रूप में कीर्ति धनसाय कश्यप हैं. इस अवसर पर कथा स्थल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में कथा श्रवण करने ग्रामीण पहुंच रहे हैं, जिनके द्वारा भक्तिमय माहौल में कथा श्रवण किया जा रहा है.