छत्तीसगढ़ समाचार

विहिप और बजरंगदल ने किया शस्त्र पूजन

मुंगेली.विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के नेतृत्व में लोरमी प्रखंड के दुर्गा पंडालों में दुर्गा वाहिनी एवं मातृ शक्ति के सदस्यों द्वारा शस्त्र पूजन एवं दुर्गा चालीसा पाठ किया गया. विश्व हिंदू परिषद में युवतियों को संगठित करने दुर्गावाहिनी में जुड़कर बड़ी संख्या में युवतियां समाजहित में कार्य कर रही हैं. महिषासुर मर्दिनी माता दुर्गा को आदर्श मानकर वर्तमान समय मे समाज में व्याप्त असुरी शक्तियों को परास्त कर समाज मे दैवीय शक्ति स्वरूप हिन्दू धर्म और संस्कृति का पुनः स्थापना करना परम कर्तव्य है.

शस्त्र पूजा के दौरान मातृ शक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक राहुल यादव विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष यत्रीन्द्र खत्री, विहिप लोरमी के उपाध्यक्ष देवेंद्र पांडे, विहिप मंत्री कीर्ति वैष्णव, विद्यार्थी प्रभुण प्रभूषवती अंशु यादस, साहिल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अन्य युवा मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button