लोरमी में गरबा नाइट्स का कलेक्टर एसपी ने किया भव्य शुभारंभ, पारंपरिक पोशाक में सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति
संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली. मुंगेली जिले के लोरमी में विगत वर्षों की तरह इस साल भी माँ जगजननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राउंड के द्वारा मानसी गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके प्रथम दिवस में आयोजन का शुभारंभ जिले के कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोज राम पटेल ने मां अंबे के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया.
कलेक्टर राहुल देव ने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए सबसे पहले नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और कहा कि नवरात्रि शक्ति के आराधना का पर्व है और लोरमी में कितना भव्य आयोजन जिसमें महिलाओं और बच्चियों की बड़ी संख्या देखकर बहुत अच्छा लगा. और कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है हम सबको मातृशक्ति का सम्मान करना चाहिए उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के सांथ बेटियों को खूब पढ़ाना चाहिए. क्योंकि बेटियां पढ़कर आगे बढ़ेगी तो समाज भी आगे बढ़ेगा देश भी आगे उन्नति की ओर बढ़ेगा. इस दौरान उन्होंने बच्चियों और महिलाओं से देश की संस्कृति सभ्यता संस्कार का परिपालन करते हुए देश की संस्कृति को आगे बढ़ाने की अपील की. वहीं जिले के एसपी भोजराम पटेल ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को नवरात्रि की बधाई और माता के सभी 9 स्वरूपों का गुणगान किया और बताया की कैसे मैया की पूजा आराधना से सुख शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और आज पंचमी का दिन है ऐसे में हम सभी का दायित्व है की न केवल पूजा तक बल्कि हमेशा हमें बच्चियों महिलाओं को मातृशक्ति के स्वरूप मानकर उनका सम्मान करना चाहिए. सभी को बेहतर पुलिसिंग का भरोसा देते हुए कहा कि सभी को जिले में सुरक्षित वातावरण मिलेगा.
इस अवसर पर समिति प्रमुख सदस्य प्रशांत शर्मा ने कहा कि मां जगजननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राउंड लोरमी द्वारा विगत 6 वर्षो से मानसी गरबा महोत्सव का आयोजन करा रही है और ये गरबा माता रानी के सेवा स्वरूप किया जाता है जिसमें क्षेत्र भर से युवती महिलाएं और बच्चियां पूरे उत्साह और भक्तिभाव के सांथ हिस्सा लेती है. थाना ग्राउंड में 52वर्षो से दुर्गा प्रतिमा विराजित की जा रही है वही कार्यक्रम का कुशल संचालन समिति के ही विश्वास दुबे ने किया और समिति के सदस्यों ने कलेक्टर एसपी और अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस बीच आयोजन दुर्गा समिति के सदस्य जतिन सलूजा आकाश केशरवानी नरेंद्र खत्री अनिल सलूजा महेंद्र खत्री पंचू अग्रवाल अमित दुबे श्यामू कश्यप गुड्डू गुप्ता सोनू सापरिया चंदू सर प्रीति श्रीवास प्रियंका केशरवानी मनीष सोनी अमन सलूजा कृष्णा शर्मा शुभम सलूजा विशाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.