मुंगेली में लोकमाता अहिल्या देवी होलकर जन्म त्रिशताब्दी समारोह का आयोजन
संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली. मुंगेली जिले में संचालित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, दाऊपारा और शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में लोकमाता अहिल्या देवी होलकर की जन्म त्रिशताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ के प्रांत संघचालक टोपलाल जी वर्मा रहे जहां उन्होंने लोकमाता अहिल्या देवी के जीवन और उनके महान कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला.
इस दौरान मुख्य वक्ता ने बताया कि अहिल्या देवी होलकर ने न केवल अपने राज्य में सुशासन स्थापित किया, बल्कि समाज सुधारों में भी अद्वितीय योगदान दिया. उनके द्वारा विधवा पुनर्विवाह, सती प्रथा पर रोक और गुरुकुलों की स्थापना जैसे कई सामाजिक सुधार कार्य किए गए. उन्होंने मंदिरों का पुनर्निर्माण और समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए अपने जीवन को समर्पित किया.
इस अवसर पर समिति के जिला संयोजक आकाश परिहार, सह संयोजक संदीप ताम्रकार, और स्कूल के प्राचार्य डॉ. आई.पी. यादव सहित कई सम्माननीय अतिथि मौजूद थे. सांथ ही बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और लोकमाता के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.
बतादें अहिल्या देवी होलकर के जन्म त्रिशताब्दी समारोह समिति के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 450 से अधिक छात्र-छात्राओं समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.