मुंगेली. जिले के लोरमी जनपद अंतर्गत पशु पालकों के बेहतर कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है वही इसको लेकर आज पशु विभाग लोरमी की तरफ से लोरमी जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव और विद्यानंद चंद्राकर सभापति के द्वारा हरी झंडी दिखा कर महिलाओं को पशु पालन प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया. इस बीच कृषक कौशल विकास योजना के तहत लोरमी तहसील की 15 महिला पशुपालकों को राज्य के अंदर शैक्षणिक संस्थानों के भ्रमण के लिए भेजा गया. इस भ्रमण कार्यक्रम में अंजोरा दुर्ग, बिलासपुर, देवभोग बिलासपुर, पेंड्रा, अंबिकापुर भ्रमण कराया जाएगा वहा सभी महिला को पशुओं के सही तरीके से रख रखाव समेत पालन के सही तरीको को बताया जाएगा. जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने गांव में उन्नत किस्म के पशुओं का विकास कर अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकेंगे.