रविवि विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से मिले सीएम विष्णुदेव साय, कहा लोगों को न्याय दिलाने के लिए करें काम
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत बी.ए.एल.एल.बी के विद्यार्थियों से विधानसभा में मुलाकात की. उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि आप सब भविष्य में न्यायपालिका का हिस्सा बनेंगे. लोकतंत्र को मजबूती देने विधायिका और न्यायपालिका दोनों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. विधानसभा में जो कानून बनते हैं. न्यायपालिका के द्वारा उनका पालन सुनिश्चित किया जाता है. इस दौरान साय ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारतीय दंड संहिता के स्थान पर अब भारतीय न्याय संहिता को प्रतिस्थापित किया गया है. न्याय शब्द दंड की तुलना में ज्यादा व्यापक शब्द है और गहरा अर्थ रखता है.
इस बीच मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान देश में न्यायपालिका के क्षेत्र में हो रहे बेहतर कार्य के संबंध में भी चर्चा की. सांथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विधानसभा से विदा किया.