मतदाता जागरूकता अभियान 2024 : वनांचल के मतदाताओं को मतदान के लिए कर रहे प्रेरित
मुंगेली. जिले के सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले श्री रामचंद्र सेवा शिक्षण समिति राम्हेपुर एन द्वारा जिले के अधिकतर ग्रामों में अलग-अलग व्यवसाय के अनुसार अनेक स्लोगन लगाकर दुकान के संचालक सहित ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसका असर ग्रामीण अंचल में देखा रहा है सांथ ही लोग इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
इस दौरान समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में सब मतदान करके अपनी आहुति दें जिसके लिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के तर्ज पर शत प्रतिशत मतदान यानी 100 प्रतिशत मतदान में भागीदारी के लिए व्यवसाय करने वालों को भी जोड़ना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. इस अभियान के तहत अब तक दर्जन भर से अधिक गांवों में लोगों में जागरण का कार्य गया है जो तीसरे चरण के चुनाव में 7 मई के मतदान तक जारी रहेगा.