संदीप सिंह ठाकुर. मुंगेली जिले के लोरमी में एक बार फिर वन विभाग की उदासीनता के चलते अजगर का मौत हो गया है. दरअसल लोरमी तहसील के झझपुरी कला गांव इलाके में वैष्णव फार्म हाउस के खेत में अजगर सांप किसी जंतु को अपना शिकार बनाया था जो बाहर निकलते समय फेंसिंग तार में फस गया था. जिसे एक बच्चे ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जिसकी टेलीफोनिक सूचना कांग्रेस नेता नंदकिशोर वैष्णव ने लोरमी के रेंजर क्रिस्टोफर कुजूर सहित एसडीओ को तत्काल दिया. सूचना पर वन विभाग के कुछ लोग पहुंचे भी, लेकिन उन्होंने स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए वहां से वापस लौट गए. जिसके चलते आखिर एक दिन बाद अजगर सांप मर गया. वही अब मरे हुए सांप के बदबू से लोग हलाकान हैं जहां लोगों का आना जाना दूभर हो गया है.
कांग्रेस नेता ने वन विभाग पर उदासीनता का लगाया आरोप
इस घटना में अब जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कांग्रेस नेता ने की है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते अजगर सांप को वहां से रेस्क्यू कर लिया जाता तब उनकी मौत नहीं होती. इस घटना को लेकर कुछ अन्य लोगों ने बताया कि अजगर सांप कुछ अन्य जीव का शिकार किया था जिसके चलते वह चल नहीं पा रहा था. जिस कारण से वह फेंसिंग तार को पार नहीं कर सका. इस घटना के बाद भी आसपास में कई विशालकाय अजगर ऐसे हैं. जो संरक्षण के अभाव में दम तोड़ रहे हैं.
इस बीच अजगर सांप को एक युवक ने अकेले खींच खींच कर जैसे तैसे बाहर तो निकाल लिया, लेकिन समय पर उपचार नहीं मिलने सहित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर नही छोड़ने के कारण सर्प का मौके पर मौत हो गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.