मुंगेली. छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव लोरमी तहसील के ग्राम कोदवा महंत में जय सरई देव कबड्डी क्लब के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम स्थल में आयोजक समिति के पदाधिकारीगणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री साव ने भोएटेला और सिलतरा के बीच टाॅस कराकर खेल प्रारंभ कराया.जहां उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता एक बेहतरीन मंच है. खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है, इससे टीम वर्क और लीडरशीप की भावना बढ़ती है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सके.
इस दौरान उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया. वही कोदवा महंत में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करपिहा, द्वितीय स्थान पुछेली, तृतीय स्थान सिलतरा और चतुर्थ स्थान कोदवा महंत के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया. इसी तरह बेस्ट रेडर विरेन्द्र खुशराम, बेस्ट डिफेंसर का सागर निषाद, मेन ऑफ दी मैच दुर्गेश नेताम और मेन ऑफ दी सिरीज पुरूषोत्तम ठाकुर रहे. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ग्राम कोदवा महंत में ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए 06 लाख रूपए की घोषणा की. इस अवसर पर पूर्व विधायक तोखन साहू, जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे.