मुंगेली. मुंगेली जिले के लोरमी नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. बतादें इस कवि सम्मेलन के श्रोता कवि सम्मेलन की वर्ष भर प्रतीक्षा करते हैं. देश के विख्यात व लोकप्रिय कवियों का आगमन इस मंच पर होता है. इस कवि सम्मेलन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रोता पहुंचते हैं. इस वर्ष कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे. इस साल कवि सम्मेलन में वीर रस के अंतर्राष्ट्रीय कवि जगदीश सोलंकी, अपने व्यंग्य और संचालन से श्रोताओं को बांध लेने वाले कवि गोविंद राठी, अपने लाफ्टर से लोटपोट करा देने वाले सोनी टीवी लाफ्टर शो के विनर हिमांशु बवंडर, मधुर कंठ की कवयित्री मनिका दुबे और अपनी कविता से जिले का नाम रोशन करने वाले वीर रस के युवा कवि देवेंद्र परिहार अपनी कविता से शमा बांधेंगे. इस कवि सम्मेलन की टीम के सदस्य में आकाश केशरवानी, प्रशांत शर्मा, विश्वास दुबे, नरेंद्र खत्री, गेंदेश डडसेना सहित अन्य नगर के लोग शामिल हैं. जिनके द्वारा कवि सम्मेलन की तैयारी की जा रही है. वही इस कार्यक्रम को लेकर टीम के सदस्य प्रशांत शर्मा ने बताया कि 25 फरवरी को मानस मंच में इस कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना है. जहां पांच लोकप्रिय कवि अपनी अपनी कविताओं के साथ समा बांधेंगे.