July 25, 2025
IMG_20240719_234807.jpg

मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में स्थित वनांचल इलाके में इनदिनों वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण जोरो पर है. दरअसल खुड़िया वन क्षेत्र के जंगलों में आए दिन अतिक्रमण की शिकायत मिलती रहती है जिसकी बू अब ATR के जंगलों तक पहुंच गई है.


इसी क्रम में आज मुंगेली जिले में अचानकमार टाइगर रिजर्व अंतर्गत ग्राम महामाई में अतिक्रमण रोकथाम के लिए बैठक आयोजित किया गया. उक्त बैठक में वन, राजस्व और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम की उपस्थिति रही. जानकारी के अनुसार अचानकमार टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र सुरही के महामाई बीट के 447आरएफ में जानबूझकर सामूहिक अतिक्रमण का प्रयास कुछ लोगो द्वारा लगातार समझाइस के बाद भी किया जा रहा है. वन विभाग द्वारा इस पर लगातार गांव में बैठक लेकर अतिक्रमण नही करने की समझाइस दी जा रही है और जेएफएमसी सदस्यों के साथ अतिक्रमण रोकथाम करने निरंतर प्रयास किया जा रहा है.

बतादें आज एसडीएम जी एल यादव,एसडीओपी माधुरी धिरही और सहायक संचालक(कोर) संजय लूथर के नेतृत्व और उपस्थिति में ग्राम महामाई के ग्रामीणों के साथ बैठक लिया गया. जिसमे उपस्थित ग्रामीणों को अतिक्रमण नही करने, वनों और वन्यप्राणियों की सुरक्षा करने तथा आपस में मिलकर सहयोग से समस्याओं को सुलझाने की अपील की गई. साथ ही किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों की सूचना उपलब्ध कराने और उनकी रोकथाम में सहयोग देने हेतु अनुरोध किया गया. उक्त बैठक में सर्वसम्मति से ग्रामीणों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 447 आरएफ में जारी सभी वन अधिकार पट्टो का निष्पक्ष जांच किया जाएगा, इस हेतु अतिक्रमण में लिप्त लोगो की सूची ग्रामीणों द्वारा दी जाएगी सांथ ही जिन भी वन अधिकार पट्टो में कक्ष क्रमांक को लेकर विवाद है. उनका नियमानुसार जांच करने उपरांत ही आरोपित भूमि में कृषि कार्य किया जायेगा, तब तक के लिए यथा स्थिति बनाए रखने और आरोपित भूमि में किसी भी प्रकार की गतिविधि नही करने का निर्णय लिया गया.

उक्त बैठक को मुख्य वन संरक्षक(वन्यप्राणी) मनोज पांडे, जिला कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जयसवाल एवम डिप्टी डायरेक्टर यू आर गणेश के मार्गदर्शन और निर्देशन में किया गया. इस संपूर्ण कार्यवाही के दौरान सहायक संचालक(बफर) मानवेंद्र कुमार, परिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत कुमार, विजय साहू , परिक्षेत्र सहायक दिलीप उपाध्याय एवं सुरही तथा लोरमी बफर के परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षक, पैदल गार्ड सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे…