मुंगेली के विद्यालयों में व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित, बच्चों को दी गई नैतिक शिक्षा की जानकारी
मुंगेली. रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम रायपुर द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के विद्यालय एवं महाविद्यालयों मे लगातार व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को मुंगेली जिले के सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेली, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, ज्ञान सागर विद्या मंदिर , एस.एल.एस. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय मुंगेली में आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी प्रपत्यानंद जी, संपादक विवेक ज्योति मासिक पत्रिका रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम रायपुर एवं डॉ विनीत कुमार साहू सहायक प्राध्यापक शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा गरियाबंद ने कार्यक्रम को संबोधित किया. .
यह शिविर न केवल गतिविधियों की दृष्टि से विशिष्ट और अनूठा है बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक होगा इन शिविरों के माध्यम से विद्यार्थी कई विभूतियों के संपर्क में आयेगा तथा उसे अपने भविष्य की दिशा निर्धारण हेतु मार्गदर्शन प्राप्त होगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुंगेली के जिला प्रचारक मोहन जी साहू, विजय कुमार, इंद्र कुमार ध्रुव सहित सभी विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षको का विशेष योगदान रहा. वही इस कार्यक्रम में जिले के अनेक विद्यालयों के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने उत्साह के सांथ हिस्सा लिया.