News

लगातार बिजली गुल रहने से भड़के रसनी गांव के लोग: डेढ़ घंटे रुकी हाईवे की रफ्तार, बिजली आने पर खत्म हुआ जाम

आशुतोष ठाकुर, रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक अंतर्गत रसनी गांव में  शुक्रवार शाम करवा चौथ के दिन बिजली गुल होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-53, जो मुंबई-कोलकाता को जोड़ता है, पर करीब डेढ़ घंटे तक चक्काजाम कर दिया। बिजली कटौती को लेकर नाराज ग्रामीणों ने विद्युत विभाग और शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों का कहना था कि गांव में रोजाना घंटों बिजली कटौती की जा रही है, जिससे त्योहारों और घरेलू कामों में भारी परेशानी हो रही है। शाम 5 बजे से बिजली बंद होने पर स्थिति और बिगड़ गई। मौके पर आरंग पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।

आखिरकार जब गांव में बिजली सप्लाई बहाल हुई और विभाग ने स्थायी समाधान का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और जाम खत्म किया। जाम खुलते ही नेशनल हाईवे पर रुके वाहनों की लंबी कतार धीरे-धीरे आगे बढ़ी और आवाजाही सामान्य हुई।

Related Articles

Back to top button