
आशुतोष ठाकुर, रायपुर. रायपुर के एम्स अस्पताल स्थित ऑडिटोरियम में आज रोजगार मेला के तहत आयोजित कार्यक्रम में 94 लाभार्थी युवाओं को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों का चयन सीआरपीएफ, एम्स, रेलवे, फाइनेंशियल सर्विस, फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया जैसे प्रतिष्ठित केंद्रीय विभागों में किया गया है।

अब ये सभी युवा भारत सरकार के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देंगे। कार्यक्रम के दौरान अभ्यर्थियों के चेहरों पर उत्साह और गर्व की झलक साफ दिखाई दी। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अवसर और रोजगार के सृजन के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअल माध्यम से देशभर के चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित किया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला देश के युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में नई ऊर्जा दे रहा है।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज तक देशभर में 17वां रोजगार मेला आयोजित किया जा चुका है, जिसके तहत 11 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किया जा चुका है। इसी के तहत आज भी 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का “विकास मॉडल” और “विकसित भारत 2047” की दिशा में ठोस कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन क्लियर है कि देश के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिले, तभी ये देश आगे बढ़ेगा।

रायपुर एम्स में आयोजित यह रोजगार मेला न सिर्फ युवाओं के सपनों को साकार करने का प्रतीक बना, बल्कि केंद्र सरकार के रोजगार सृजन अभियान की सफलता की एक और मजबूत मिसाल भी साबित हुआ। इस अवसर पर रायपुर एम्स के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी सहित बड़ी संख्या चयनित अभ्यर्थी शामिल रहे।




