मुंगेली. जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले के मार्गदर्शन में जिले के वन ग्राम बिजराकापा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. वही इसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक सोनी ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों को काूननी जानकारी दी गई सांथ ही उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान दिव्यांग सुरेन्द्र निषाद द्वारा ट्रॉई-साईकल की मांग की गई, जिस पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग के समन्वय से आज जिला एवं सत्र न्यायालय में दिव्यांग को पात्रतानुसार ट्राई-साईकल उपलब्ध कराया गया.