Newsछत्तीसगढ़मुंगेलीरायपुर

महतारी वंदन योजना के बेहतर क्रियान्वयन से दूरस्थ वनांचल की महिलाओं में खुशी की लहर, अब तक सैकड़ो आवेदन की एंट्री

मुंगेली. राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण और आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देने तथा स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार लाने महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना शुरू की है. जिसे लेकर मैदानी क्षेत्रों के साथ सुदूर वनांचल ग्रामों की महिलाओं में खुशी की लहर है. इस योजना का लाभ लेने विकासखण्ड लोरमी के ग्राम बिजराकछार में एक ही दिन में 250 महिलाओं ने आवेदन भरा. बतादें मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी ग्राम पंचायतों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर योजना की जानकारी देकर महिलाओं से आवेदन फार्म भरवाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जिले के तीनों विकासखण्ड में अब तक 01 लाख 53 हजार 576 से अधिक महिलाओं द्वारा आवेदन भर लिया गया है. वहीं 66 हजार से अधिक आवेदन की आनलाईन पोर्टल में एंट्री की जा चुकी है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में महतारी वंदन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है. योजना के तहत 05 फरवरी से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक निर्धारित की गई है. योजना अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 01 हजार रूपए अर्थात साल के 12 हजार रूपए आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की जाएगी तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को एक हजार रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान होगा. योजना का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना कार्यालय, नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी की लॉगिन आईडी या आवेदक स्वयं ऑनलाइन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button