DSE के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए डिफ्टी सीएम अरुण साव, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
मुंगेली. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव आज मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने शनिवार को लोरमी के डीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित नवाडीह में संचालित निजी स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट उपाय नहीं होता है. लक्ष्य हासिल करने के लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत करना जरूरी है. इस बीच उन्होंने विद्यार्थियों को खूब मेहनत करने और अपने लक्ष्य को हासिल कर अपने माता-पिता, जिला और प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही. उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्यगण, शिक्षक, बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके पालकगण मौजूद रहे.