संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली. मुंगेली जिले के जंगल में भालू का आतंक सामने आया है दरअसल जिले के लोरमी वन परिक्षेत्र अंतर्गत परसवारा के जंगल में एक युवक रोज की तरह लकड़ी काटने की नीयत से जंगल गया था. जिसकी भिड़ंत तो भालुओं से हो गई इस दौरान 10 मिनट से अधिक समय तक दोनों भालू से युवक का संघर्ष होता है. हालांकि इस लड़ाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच युवक भालू के शिकंजे से बचकर निकलने भरकस प्रयास करता रहा. इस दौरान खून से लथपथ युवक ने हार नहीं माना जिस पर भालुओं के द्वारा जमकर हमला कर दिया गया. इस बीच युवक लंबे संघर्ष के बाद जान बचाकर भागने में सफल रहा हालांकि ग्रामीणों की मदद से उक्त घायल लहूलुहान युवक को तत्काल लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
कैसे युवक ने बचाई अपनी जान
मुंगेली जिले के लोरमी वन क्षेत्र के परसवारा के जंगलों में दो भालुओं ने जंगल लकड़ी काटने गए गांव के ही एक युवक पर अचानक हमला कर दिया. वही इस दर्दनाक लड़ाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. बतादें परसवारा गांव का एक युवक नानू विश्वकर्मा जो रोज की तरह आज भी लकड़ी काटने के लिए जंगल गया हुआ था जहां उनकी भिड़ंत दो भालुओं से हो गई इस दौरान भालू ने युवक पर जबरदस्त हमला कर दिया जिसमें युवक का सिर, हांथ पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान दिखाई दे रहा है. इस घटना के बीच युवक अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहा. जिसे ग्रामीणों की मदद से लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल लाया गया है. जिनका प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है बता दे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह जो भिड़ंत है करीब 10 मिनट तक भालू के साथ संघर्ष चला है जहां हिंसक जानवर ने युवक पर हमला कर दिया. जिस पर युवक की जान बाल बाल बची है.
वही इस घटना को लेकर वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे ग्राम परसवारा के एक ग्रामीण नन्नू विश्वकर्मा को जंगल मे भालू ने काट लिया है. उन्हें तत्काल 50 बिस्तर हॉस्पिटल लोरमी में भर्ती कराया गया एवं उनकी पत्नी को कुछ तात्कालिक सहायता राशि प्रदाय किया गया. सांथ ही घायल युवक को लोरमी हॉस्पिटल से मुंगेली रेफर किया गया है जिसे 112 वाहन एम्बुलेंस से भेजा गया है.