Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान: रायपुर में मूर्ति खंडित, अज्ञात तत्वों के खिलाफ छत्तीसगढ़ी संगठनों का आक्रोश फूटा

आशुतोष ठाकुर, रायपुर. रायपुर के तेलीबांधा स्थित वीआईपी रोड में छत्तीसगढ़ महतारी के मूर्ति को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने खंडित किया। इस पूरे घटना को लेकर छत्तीसगढ़ी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है।

रायपुर से आज एक बड़ी और संवेदनशील खबर सामने आई है। राजधानी के तेलीबांधा स्थित वीआईपी रोड पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को अज्ञात सामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ी क्रांति सेवा के नेता अमित बघेल और जोहार छत्तीसगढ़ संगठन के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने घटना के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाजी की और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

https://youtube.com/shorts/zORxK1xKu7o?feature=share

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी प्रदेश की अस्मिता और गौरव की प्रतीक हैं, और उनकी मूर्ति को नुकसान पहुंचाना पूरे छत्तीसगढ़ की भावनाओं पर चोट है।वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

देखें वीडियो

Related Articles

Back to top button