
आशुतोष ठाकुर, रायपुर. छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। दीपावली के अवसर पर पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं के बीच, दुर्ग के दीपक नगर में रहने वाले 3 वर्षीय अभिषेक यादव के साथ एक भयावह हादसा हुआ। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि अभिषेक पटाखा जला रहा था, तभी उसमें अचानक बारूद के साथ तेज धमाका हुआ। इस धमाके में अभिषेक का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गए।
रोते बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, और जब आग की लपटें बच्चे के चेहरे पर देखीं तो पड़ोसियों ने तुरंत परिवार को सूचना दी। झुलसे बच्चे को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि अभिषेक के पिता मजदूरी करते हैं और आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं हैं कि बच्चे का इलाज करवा सकें। स्थानीय लोगों ने मिलकर कुछ राशि इकट्ठा कर परिवार को सहायता प्रदान की है।
दुर्ग पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे दीपावली में बच्चों को पटाखे जलाने में अकेले न छोड़ें और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।




