July 27, 2025
IMG-20240425-WA0007.jpg


मुंगेली. देश में हनुमान जयंती को हर्षोल्लास के सांथ मनाया गया. जहां मुंगेली जिले में भक्तों द्वारा जगह जगह भंडारे प्रसाद वितरण सहित सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस अवसर पर जिले अंतर्गत लोरमी के शनिधाम में युवा मंडल के सदस्यों द्वारा हनुमान जयंती को धूमधाम से मनाया गया. सदस्यों द्वारा दिनभर प्रसाद एवं भंडारे का वितरण कर भजन कीर्तन किया गया.

इस बीच शाम होते ही लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने यानी जिला स्तर पर चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तर्ज पर रैली निकाल कर लोगों को निर्भीक होकर अवश्य मतदान करने शपथ दिलाई गई. इस दौरान युवा मंडल के अध्यक्ष अनिल सलूजा ने सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. सांथ ही युवा मंडल द्वारा मेरा मत मेरा अधिकार, चुनाव का पर्व देश का गर्व थीम पर वोटर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था जिसमे नए मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सांथ ही बड़ी संख्या में मतदाता सेल्फी लेते हुए नजर आए.