बिलासपुर लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने दाखिल किया नामांकन, मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज हुए शामिल…
संदीप सिंह ठाकुर, बिलासपुर. बिलासपुर लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने आज शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. दोनों ही पार्टी ने आमसभा कर रैली के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है. बता दें कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र और चंदन यादव की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने नामांकन दाखिल किया है तो वही भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने सीएम विष्णु देव साय उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत अन्य दिग्गज नेताओ की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा है.
भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी तोखन साहू ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. इस नामांकन के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, पुन्नूलाल मोहले, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह के अलावा पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं नेता सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. नामांकन रैली के रूप में आज जनसैलाब उमड़ गया था. वही बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता सहित पार्टी के दिग्गज नेता इस नामांकन रैली में शामिल हुए जहां पर भाजपा के समर्थन में माहौल बनाते हुए शक्ति प्रदर्शन भी किया गया.
नामांकन रैली में शहर की सड़कों पर उमड़ी भीड़
आज बिलासपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव पार्टी के अन्य बड़े नेताओं के साथ रैली के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे इस दौरान शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से कांग्रेस के देवेंद्र यादव ने रैली की शुरुआत की. जहां बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.
लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को झटका
लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है दरअसल कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आज बीजेपी में शामिल हुए हैं. कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी सहित पूर्व मंत्री गुरु रुद्र की बहन प्रियंका गुरु आज बीजेपी में शामिल हुए हैं तो वहीं बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहे नेता विष्णु यादव ने भी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है.
इधर बीजेपी के नामांकन रैली के पहले आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा जो कांग्रेस एक लाख देने का वादा कर रहे हैं वे एक लाख नहीं देंगे. इस बीच बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस पार्टी से टिकट नही मिलने पर नाराज कांग्रेसी नेता विष्णु यादव ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए. जिसे पार्टी का गमछा पहनाकर सीएम साय ने भाजपा में प्रवेश दिलाया इस बीच विष्णु यादव के साथ बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग भी आज बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसे तीसरे चरण के मतदान के पहले ही कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है.
11 लोकसभा सीटे जीतेंगे: सीएम विष्णु देव साय
आमसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस बार छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीटे जीतने का दावा किया है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा सभी काम को गारंटी के रूप में पूरा करने का भरोसा जनता ने आशीर्वाद के रूप में विधानसभा चुनाव में भी जिताकर दिखाया है इस बार लोकसभा चुनाव में भी जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जहां केंद्र में नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाते हुए मोदी की गारंटी के तहत विकास के काम करने की बात कही है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में हुंकार भरते हुए भाजपा के बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में जमकर माहौल बनाते हुए मतदान करने की अपील भी की है. सीएम ने कहा मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा है. यही वजह है कि देश में फिर से मोदी की सरकार आएगी. जब कांग्रेस जीतती है तो ईवीएम पर ब्लेम नहीं करती. हारने के बाद पूरा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ती है. जब जीतते हैं तो फिर क्यों नहीं कहते कि ईवीएम खराब था. इसलिए जीत गए. भाजपा के वादों और उसे पूरा करने की इच्छा शक्ति को देखते हुए ही आज देश में हर जगह भाजपा की लहर है. इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनेंगे.