News

लोकसभा चुनाव 2024: इस जिले में पलायन किए मतदाताओं को वीडियो कॉल कर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने किया जा रहा प्रोत्साहित, देखिये वीडियो

संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल की जा रही है. जिले से पलायन किए मतदाताओं को वीडियो कॉल कर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने प्रोत्साहित किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक शत प्रतिशत मतदान मुंगेली जिले का अभिमान की थीम पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार और स्वीप के नोडल अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले से पलायन किये मतदाताओं से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की जा रही है और उन्हें शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

जिले के हजारों लोगों से बातचीत कर मतदान के लिए किया गया प्रेरित

इसको लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अब तक जिले के 11 हजार 700 से अधिक लोगों से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की गई और उन्हें स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने बताया कि महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा जिले के मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है. इसके साथ ही ऐसे मतदाता जो पलायन किए हैं या विभिन्न कारणों से बाहर हैं, उन्हें वीडियो कॉल के जरिए लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इसके साथ ही मतदान का महत्व बताते हुए बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button