Newsउत्सवछत्तीसगढ़ समाचार

लोरमी में नवरात्रि की धूम: मातारानी का भक्ति गीतों के साथ हुआ स्वागत, कटनी से आये कलाकारों ने निकाली आकर्षक झांकी, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल…

संदीप सिंह ठाकुर, मुंगेली. प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी शक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि को बड़े धूमधाम से प्रदेश सहित लोरमी में भी मनाया जा रहा है. इसी के तहत माँ जगजननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राऊंड के द्वारा श्री केदारनाथ मंदिर के आकार का आकर्षक पंडाल के साथ विधि विधान से माँ दुर्गा जी का स्थापना कर पूजा अर्चना किया जाएगा.

माँ जगजननी दुर्गोत्सव थाना ग्राउंड समिति के द्वारा एक दिन पूर्व माँ दुर्गा जी की प्रतिमा लाकर सुसज्जित किया गया. माता रानी का आगमन बिलासपुर से सड़क मार्ग से हुआ. जिसमें पहली बार मातारानी के आगमन का भव्य स्वागत किया गया. स्वागत को भव्य रूप देने एडीसी ग्रुप कटनी मध्यप्रदेश से कलाकारों को पहली बार लोरमी बुलाया गया. जिसमे दुर्गा, काली, हनुमान, शंकर जी के जीवंत झांकी भक्ति गीतों में एक से बढ़कर एक अद्भुत झांकी कला की प्रस्तुति दिए. बतादें झांकी फव्वारा चौक, मुंगेली चौक से होकर थाना ग्राउंड पंडाल जाकर समापन हुआ. मातारानी के स्वागत में समिति के सदस्यों के साथ नगरवासी व काफी संख्या में महिलाओं ने मातारानी का स्वागत किया. इस दौरान जय माता दी घोष से पूरा नगर गूंज उठा.

Related Articles

Back to top button