डोजो कराटे टीम ने नुक्कड़ नाटक कर चलाया स्वच्छता अभियान
मुंगेली. पथरिया ब्लॉक के सिलदहा डोजो कराटे टीम ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कराटे टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का महत्व समझाया.
इसको लेकर छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक रमाकांत एस. मिश्र ने बताया कि,
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. इस दौरान टीम के मैनेजर रुपा ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. इस बीच उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में सभी को सहयोग करना चाहिये और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.
मुंगेली जिला कराटे संघ के अध्यक्ष, बहोरन वर्मा ने इस अवसर पर कहा, स्वच्छता हमारे समाज और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रही है. प्राचीन काल से ही यह हमारे संस्कारों में शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब एक दशक पहले स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी, तब से पूरे देश में स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हुए हैं . स्वच्छता परमो धर्म: यह सिद्धांत हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए.
कार्यक्रम में कराटे टीम के सदस्य संतोष, पीयूष, आकांक्षा, दिव्या, ज्योति, दिनेश, अंजू, पूर्णिमा और अन्य छात्र-छात्राएं शामिल रहे. जिन्होंने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया.