News

लोरमी में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर निकाला विशाल नगर कीर्तन, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

मुंगेली. प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर लोरमी शहर में नगर कीर्तन निकाला गया. इस दौरान गतका पार्टी ने करतब भी दिखाया. सिखों के गुरु गोविंद सिंह के 357वें प्रकाश पर्व के को लेकर शहर में नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन में गुरुवाणी गायन और जो बोले सो निहाल, सतनाम वाहे गुरु के जयकारों से नगर गूंज उठा. इस दौरान संगत ने फूलों से सजी पालकी में विराजमान गुरु महाराज को माथा टेक आशीर्वाद लिया. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लोरमी में रविवार को गुरुद्वारा  में अरदास के बाद शाम पंज प्यारों की अगुआई में नगर कीर्तन गुरुद्वारा चौक, मुंगेली चौक ,पुराना बस स्टैण्ड,नवलखा चौक,फ़ौवारा चौक, से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह पहुंचा. संगत ने गुरु गोविंद सिंह का गुणगान किया जहां नगर कीर्तन में सभी पुरुषों ने सफेद कुर्ता तो नीली पगड़ी पहनी तो वही महिलायें भी सफेद वस्त्र और आरेंज चुनरी में नजर आई, तो वही दुर्ग से आये गतका दल ने हैरतअंगेज करतब दिखाए तो वही छोटी बच्चियों ने भी गतका दल में तलवारबाजी कर शौर्य प्रर्दशन करते नजर आई. इस दौरान नगर कीर्तन में झाकिया आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. जिसमे सिख धर्म के इतिहास को दिखाया गया.

इस बीच नगर कीर्तन में प्रधान स.जतिंदर सिंह उपवेजा, मनजीत सलूजा, शैलेंद्र सलूजा, अनिल सलूजा ,आकाश मोंटी सलूजा, रितेश सलूजा,बबलू छाबड़ा बंटी छाबड़ा पप्पू छाबड़ा गुरमीत सलूजा पप्पू सलूजा राजू सलूजा पिंटू उपवेजा रितु छाबड़ा बंटी अपवेजा राजू उपवेजा अशोक सलूजा रंजीत सलूजा,सुंदर सलूजा,राकेश सलूजा, रानू राहुल साहनी राजवीर बग्गा देवेंद्र सलूजा आशुतोष सलूजा विकास सलूजा नवीन सलूजा अमन सलूजा शुभम सलूजा सावन सलूजा सनी सलूजा शैम्पी सलूजा रौनक सलूजा पवन सलूजा सागर सलूजा सिद्धार्थ छाबड़ा राज सलूजा समेत समाज की अन्य महिलाएं शामिल रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button