मुंगेली.जिले के कलेक्टर राहुल देव और एसपी चंद्रमोहन सिंह बीती रात 1 बजे औचक निरीक्षण के तहत जरहागांव थाना पहुँच गये.जहाँ दोनों अफ़सरो के द्वारा थाने का निरीक्षण कर उपस्थित जरहागांव थाना प्रभारी नन्दलाल पैकरा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने थाने की कार्यवाही और नए कानून के संबधं में भी चर्चा की गई. विजिबल पुकिसिंग के अंतर्गत बीती रात जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्र में औचक कांबिंग गश्त की गई. इस दौरान तेज रफ़्तार वाहन चालकों के विरुद्ध समझाइश एवं चालानी कार्यवाही की गई।साथ ही रात में घूमने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर शहर के गली मोहल्लों एवं महत्वपूर्ण स्थानो पर पैदल गश्त की गई. अपराधों के रोकथाम हेतु एसपी चंद्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय के निर्देश पर लगातार जिले के सभी क्षेत्र में इस तरह की कांबिंग गश्त कार्यवाही की जा रही है. जिससे जिले में संपत्ति संबन्धी अपराध में कमी आई है.
Related Articles
Check Also
Close
-
कलेक्टर राहुल देव ने बालगृह का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशFebruary 14, 2024