
आशुतोष ठाकुर, रायपुर. सुकमा में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे की धर्मपत्नी स्नेहा गिरिपुंजे को डीएसपी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति मिली है।

इस नियुक्ति के बाद स्नेहा गिरिपुंजे ने पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में ज्वाइनिंग की और पदस्थापना पूरी की। पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट ने इस विशेष प्रकरण को मान्यता देते हुए डीएसपी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति देने का निर्णय लिया था। शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे की शहादत सुकमा में आईईडी की चपेट में आने के दौरान हुई थी।




